चक्रधरपुर, मई 10 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत की बाउरीसाई में अष्टम प्रहार अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन के दौरान राधा गोविंद के उद्घोष से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर पश्चिमी बंगाल व झारखंड के विभिन्न जगहों से कीर्तन मंडली शामिल हुए। जहां संकीर्तन देखने और सुनने के लिए बाउरीसाई के अलावे आसपास गांव के ग्रामीण पहुंचे थे। शुक्रवार को संकीर्तन के दूसरे दिन बंगाल की वंदना महतो व उनकी महिला टीम ने कीर्तन पेश किया। जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। वहीं इस संकीर्तन में भगवानो नायक महिला संकीर्तन टीम,रांगरिंग की पीतवासो प्रधान, जमीद की अजय महतो, गोपालपुर के योगेश्वर प्रधान, बाउरीसाई के पहलवान महतो व उनकी टीम संकीर्तन में शामिल हुए। मौके पर आयोजन समिति के जितेंद्र महतो एवं नरेन्द्र महतो ने...