हापुड़, जुलाई 12 -- आशाओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर आर्थिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मार्च के बाउचर के साथ अन्य कार्यो का भुगतान कराने की मांग की। आशा राजकुमारी शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अर्बन हापुड़ की आशाओं का अभी तक मार्च बाउचर का भुगतान नहीं किया है। इसके अलावा एक साल से टीकाकरण, आभा आईडी, घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने, एमसीडी, एचडब्लूसी आदि कार्यो का भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में आशा आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। इस संबंध में आशा तीन बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर भुगतान की मांग कर चुके है, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा डीएम कार्यालय में भी लगातार चक्कर लगा रही है, लेकिन फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं...