चंदौली, नवम्बर 30 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। इन दिनों बाउंड्रीवॉल न होने के कारण पूरी तरह पूरी तरह असुरक्षित बना हुआ है। विद्यालय परिसर खुला होने की वजह से बाहरी लोगों और मवेशियों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। जिससे न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरा बना रहता है‌। मिथिलेश कुमार, बब्बू मिश्रा ने विद्यालय में चारदीवारी न होने पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि विद्यालय में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते है। ऐसे में सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कई बार बाहरी तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में गंदगी फैलाने और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। विद्यालय प्रशासन ने भी इस समस्या को लेकर कई...