सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- डाला (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला ओबरा रोड पर रविवार की देर रात्रि बाइक सवार अनियंत्रित होकर सडक किनारे बाउंड्रीवाल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार डाला से ओबरा की तरफ जा रहा था। ओबरा थाना क्षेत्र के ओम चौराहा खैरटिया गांव निवासी 32 वर्शीय हिमांशु पुत्र संजय सिंह रविवार की रात डाला से ओबरा जा रहा था। लाल बत्ती से आगे तीन सौ मीटर आगे बढ़ते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क को किनारे बाऊंड्री में टकरा गया। दुर्घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे एक पत्रकार ने घटना क्रम की जानकारी पीआरवी और डाला पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं डाला पुलिस ने घायल युवक को झाडी से बाहर निकाला और घर वालों को सूचना देकर घायल युवक को एम्बुलेंस से चोपन सीएचसी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...