गंगापार, मई 2 -- थाना क्षेत्र के कैनुआ गांव निवासी अवनीश कुमार ने शुक्रवार को घूरपुर थाने में शिकायत कर पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है। अवनीश के अनुसार शुक्रवार को उनका भाई संजय कुमार यादव अपनी मां के साथ घर की चहारदीवारी बनवा रहा था इसी समय कुछ लोगों ने लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। हमलावरों ने संजय की पिटाई कर दी जबकि उनकी मां ने घर के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई। अवनीश ने पड़ोस में रहने वाले युवक और उसकी पत्नी के विरुद्ध घूरपुर थाने में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...