अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के चारों ओर ऊंची बाउंड्रीवाल बनाई जानी है। इसमें एक से डेढ वर्ष का समय लगेगा। इस बीच बारी बारी से प्रवेश द्वार का भी काम पूरा हो जाएगा। तब जाकर कहीं राममंदिर का असली स्वरूप निखर कर आएगा। उन्होंने बताया कि अभी मंदिर परिसर के अंदर ही सभागार बनेगा। विश्राम गृह भी बनेगा, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय भी बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...