अलीगढ़, नवम्बर 24 -- बाउंड्रीवाल के विवाद में पथराव, 4 घायल मडराक, संवाददाता। मडराक थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में बाउंड्री बाल लगाने को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मामला मडराक थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर का है जहां दिवाकर समाज के सोमवीर सिंह पुत्र बच्चू सिंह पट्टे के खेत पर बाउंड्री बाल कर रहे थे, जिसका जाटव समाज के लोगों ने विरोध किया। विरोध में जाटव समाज के लोगों ने कहा कि यहां पर रास्ता है और हम सभी लोग शौचालय के लिए कैसे जाएंगे, जबकि दिवाकर समाज के सोमवीर ने कहा कि यहां से होकर रास्ता नहीं है। धीरे-धीरे दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया की जाटव समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दिवाकर समाज के अंगूरी देवी पत्नी बच्चू सिंह, गीता देवी पत्नी मुकेश, मुके...