बदायूं, अगस्त 7 -- बिल्सी। कासगंज-बिसौली बाईपास मार्ग पर स्थित शेखुपुर चौराहे के निकट एक बाइक और कार की भिड़त हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। गांव नैथुआ निवासी विनोद कुमार पुत्र अमर सिंह घर का कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक से बिल्सी आया था। जैसे ही उसकी बाइक बाइपास मार्ग स्थित शेखुपुर चौराहे के पास पहुंची। तभी अंबियापुर की ओर से आ रही कार से टकरा गई। जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...