गाजीपुर, जुलाई 18 -- दिलदारनगर। रेल फाटक पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण नगर में प्रतिदिन जाम लग रहा है। इससे लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है। जाम से निजात पाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने जन प्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों से बाईपास पर फ्लॉईओवर बनाने की मांग की है। नगर में वाहनों के आने जाने से सुबह शाम तक छोटे बड़े वाहनों के प्रवेश करने से और पटरियों के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रख कर बेचने के कारण जमा हो जाने के कारण सड़क सकरी हो जाती है। बीच में रेल का फाटक बन्द हो जाने से फाटक के दोनों तरफ छोटे बड़े बहनों की लम्बी कतार लग जाती है। इससे लोगों को परेशानी हो जाती है और घंटो जाम लग जाता है। नगर के दिनेश प्रधान, रामानन्द गुप्ता, निर्भय कुमार, श्रवण गुप्ता, दीपक, विनोद वर्मा, दिलीप कुमार इत्यादि लोगों ने रेल विभाग के साथ क्षेत्...