पीलीभीत, नवम्बर 8 -- नौ साल की जद्दोजहद के बाद टनकपुर बरेली बाईपास तैयार तो हो गया पर अब तक संचालन नहीं कराया जा सका है। जिससे यहां पर निगरानी और मानीटरिंग में शिथिलता है। ग्रीन लैंड और महायोजना में अलग अलग केटेगरी में आंवटित इस बाईपास पर तय मानक को ठेंगा दिखा कर कई पक्के निर्माण कराए गए है। संज्ञान में आने पर अब विनियमित क्षेत्र के प्रधिकारी नियंत्रक ने 12 लोगों को नोटिस जारी किया है। दरअसल 116 करोड़ की लागत से तैयार इस 11 किमी के बाईपास पर जब संचालन नहीं है तो ऐसे में इस एरिया में कई तरह के निर्माण हो गए। पिछले दिनों जब मामलाा सुर्खियों में आया तो प्राधिकारी नियंत्रक ने जेई कृष्णचंद को भेज कर निर्माण कार्य को रुकवाया। पर बीते दिनों फिर से यहां गतिविधियां पाई गई। इसके बाद फिर काम रोका गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...