पौड़ी, मई 2 -- शहर को बाईपास किए जाने की सुगबुगाहट के बीच पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने बाईपास निर्माण को लेकर कड़ा विरोध जताया है। शुक्रवार को प्रेस को जारी एक बयान में पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि राज्य बनने के बाद से ही सरकारों का ध्यान पौड़ी की तरफ नहीं रहा है, जिसके चलते 24 साल बाद भी पौड़ी उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी पौड़ी को पर्यटन के रुप में बढ़ाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है जिससे आज भी पौड़ी हाशिए पर है। कहा कि जब तक शहर की सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया जाता तब तक यातायात व्यवस्था ठीक नहीं होगी। सरकार को जल्द शहर से अतिक्रमण हटाते हुए शहर की सड़कों को चौड़ीकरण में बदला जाना चाहिए, जिससे आवागमन में आसानी हो और पौड़ी के व्यापार के साथ साथ पौड़ी शहर विकसित हो। कहा कि एनएच अथोरिटी ने गलत आकंड़...