शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- शाहजहांपुर। निगोही में बाईपास हाइवे को बस्ती से 1000 मीटर दूर हटाये जाने की मांग उठी। इसमें नगर पंचायत निगोही के ग्रामीणों ने डीएम को सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सिंह के माध्यम से पत्र भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि नोटिस जारी हुआ कि एक बाईपास हाइवे नगर पंचायत निगोही के मोहल्ला आदर्श नगर व रामनगर बगिया के पश्चिम से होकर बनेगा। उक्त आबादी की जगह हैं, जहां पर जमीन व अन्य पर कुछ मकान बने हुए है, कुछ मकान अधबने व कुछ खाली प्लाट पड़े हुए हैं। जिनका बैनामा व दाखिल खारिज भी उनके स्वामी के नाम पर दर्ज है। अगर बाईपास हाइवे की जगह से निकलकर बनेगा तो सैकड़ों लोगों के घर उजड़ जाएंगे, छत हट जाएगी। इस दौरान रामरतन लाल, सचिन कुमार, रितेश, सुधीर, रूपा अवस्थी, रमेश चन्द्र, मूगालाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...