दरभंगा, सितम्बर 8 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान बाजार में बराबर लगने बाली जाम से निजात के लिए प्रस्तावित बाईपास सड़क के निर्माण में पूर्व में चयनित रामपुर रौता मौजा जमीन को मुक्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईपास सड़क निर्माण के लिए मापी का काम पूरा कर लिया गया है। लगभग 7.5 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क का निर्माण के लिए अब कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पांड़ो से असमा, बड़गांव तथा दिनमो और पूर्वी प्रखंड के धरमपुर,खलासीन,अदलपुर एवं केवटगामा मौजा में किया किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बाईपास सड़क का निर्माण लगभग 85 करोड़ की राशि से किया जाएगा। मालूम हो की इससे पहले बाईपास सड़क के लिए असमा पुल के निकट से रामपुर रौता मौजा के धबौलिया एवं फकदौलिया गांव के समीप से सड़क निर्माण की मापी करवायी गयी थी। लेकिन पिछल...