झांसी, नवम्बर 6 -- न्यायालय स्पेशल डकैती कोर्ट ने बाइक लूटने का आरोप सिद्ध होने पर अभियुक्त को सात साल का कारावास और आठ हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले राघवेंद्र सोनी ने सदर बाजार थाने में वर्ष 2011 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भगवंतपुरा के पास से निकल रहा था, तभी बदमाश ने तमंचा अड़ाकर उसे रोक लिया। इसके बाद मोटर साइकिल व रुपया लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाश धमकी देकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में सदर बाजार पुलि ने नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले सचिन सोनी को गिरफ्तार कर छीनी गई मोटर साइकिल व पैसा बरामद किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेजा था। विवेचक ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। अदालत...