दुमका, नवम्बर 13 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि एन एच -133 देवघर हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित कोरदाहा गांव के निकट एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर एनएच के एंबुलेंस को बुलाकर उक्त घायल को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उक्त घायल व्यक्ति को देवघर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति मोहनपुर थाना अंतर्गत आमगाछी गांव के नंदकिशोर मंडल (40 बर्ष) है। वह एक गांव से गोभी की खरीदारी कर बलथर हाट बिक्री करने जा रहा था। तभी अचानक कोरदाहा गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और वह जमीन पर गिर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...