चतरा, दिसम्बर 2 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इंदिरा मोड के समीप मंगलवार को बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों को ग्रामीणों की सहयोग से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। बताया गया कि युवक पत्थलगड़ा की ओर से हजारीबाग जा रहे थे। इसी क्रम में इंदिरा मोड़ के समीप कोल वाहन के चकमे से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। दोनों युवक हजारीबाग पेलावल के मो. अकरम व मो.दारुल बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...