साहिबगंज, नवम्बर 13 -- बोरियो, प्रतिनिधि बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के जिरूल होण्डा शो रूम के पास बाईक दुघर्टना में दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तेलो गांव के सोमाय मरांडी (18) एवं छोटू मरांडी उर्फ रायसन मरांडी (20) बाईक से अपने घर तेलो जा रहे थे। होण्डा शो रूम के पास बाईक से गिर कर घायल हो गए। दोनों घायलों को ईलाज के लिए बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर उपस्थित डॉ. रोहित गौंड ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। बोरियो पुलिस पुअनि जियालाल किस्कू मामले की छानबीन की। घटनास्थल से बाईक को पुलिस जब्त कर थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...