चतरा, अगस्त 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक बाईक चोर को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये एक बाईक को भी बरामद किया है। बाईक चोर सदर थाना क्षेत्र के बरैनी पंचायत के बेलवागड़ा गांव निवासी नंदकिशोर भारती है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि किशुनपुर मुहल्ला निवासी अभिनव सोनी द्वार थाना में एक आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि उसकी बाइक बस स्टैंड के पास से चोरी हो गयी। इस मामले में एक टीम गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...