सीवान, दिसम्बर 19 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम पचरुखी स्टेशन के समीप से 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा है। पकड़ाए धंधेबाजों में पचरुखी निवासी सुरेन्द्र प्रसाद एवं मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम स्टेशन रोड के रास्ते बाइक सवार शराब धंधेबाजों द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। तत्पश्चात थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों धंधेबाजों को 21.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल में...