हाथरस, मई 25 -- बाइपास पर मिले जगह तो बने नया बसस्टैंड भीड़ वाले इलाकों से बसस्टैंड को बाहर ले जाने की योजना पर लगा ब्रेक बाइपास से शहर की दूरी तय करने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ती है दिक्कतें दस एकड़ भूमि की नए बसस्टैंड के लिए आवश्यकता हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के बाइपास पर बसस्टैंड निर्माण के लिए भूमि नहीं मिल पा रही है। इस बारण शहर भीड़ भाड वाले इलाके से बसस्टैंड को बाहर ले जाने की योजना पर ब्रेक लग गया है। बाइपास पर बसों का ठहराव का स्थल न नहीं होने के कारण बसें मार्ग पर उतार देती है। इस कारण बाइपास से शहर की दूरी तय करने में यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने के शहर के मध्य बाइपास बनाया गया। हाथरस व अलीगढ को छोड़कर अन्य डिपो की बसें बाइपास से सीधे दूरी तय करती है। इस कारण यात्रियों को गंतव्य की दूरी...