पीलीभीत, जून 25 -- टनकपुर बाइपास के संचालन में चली आ रही बाधा अब दूर होने के संकेत मिले हैं। राज्य सेत निगम की तरफ से जमा की गई धनराशि के बाद मिली एनओसी पर 11 पेड़ों को कटान करा दिया गया। माना जा रहा है कि जल्द ही हाईवे से हट कर बाइपास का संचालन किया जा सकेगा। समाजिक वानिकी की तरफ से जारी हुई एनओसी के बाद लोक निर्माण विभाग की निगरानी में अवरोध बन रहे पेड़ों का कटान करा दिया गया है। पिछले दिनों शहर में यातायात को बाइपास कर गुजारने के लिए यह रास्ता इजाद किया गया था। इसे आसाम हाईवे से कनेक्ट करते हुए माधोटांडा मार्ग में जोड़ कर आगे लाया गया है। पर पेड़ों के अवरोध के कारण टनकपुर हाईवे से लिंक करने में व्यवधान आ रहे थे। अब पेडों के पातन का शुल्क जमा किए जाने के बाद हुए सत्यापन पर कटान कर दिया गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने बत...