गढ़वा, सितम्बर 29 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर मकरी मोड़ के समीप बाइक और टेपों के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दवनकरा गांव निवासी अरविंद कुमार रवि और खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा निवासी अमित कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल अरविंद ने बताया कि वह अपने साला के लड़के के साथ बाइक से दवनकारा से ससुराल अमरोरा जा रहा था। उसी दौरान मकरी मोड़ के पास टेंपो से टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...