बगहा, अगस्त 29 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज - सहोदरा मुख्य सड़क में गुरुवार को शिकारपुर मोड़ के समीप टेंपो एवं बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घायलों में केसरिया गांव निवासी सुरेंद्र राम (36) , ललन साह की पत्नी इंदू देवी (50), जितेंद्र साह की पत्नी सोनी देवी (30) एवं राजेश्वर साह (42) हैं। बताया जाता है कि सुरेंद्र राम, इंदु देवी एवं सोनी देवी टेंपो में सवार थे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए चारों को बेतिया रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...