बगहा, सितम्बर 24 -- इनरवा, एक संवाददाता। इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के समीप मंगलवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान इनरवा गांव के स्व भगवान पटेल के पुत्र मंटू कुमार (19) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मंटू कुमार बाइक से नगरदेही की ओर जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज गति बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी साथ ही मंटू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगा। ग्रामीण सड़क पर पड़े घायल को देख मैनाटांड़ सीएचसी अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया ले जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। मंटू कुमार की मौत से घर परिवार में कोहराम ...