बिहारशरीफ, मई 2 -- बाइक हादसे में महिला की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा - लखीसराय रोड में कैथवां गांव के समीप बाइक हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान भोजडीह गांव के मनोज राम की 45 वर्षीय पत्नी इंदू देवी के रूप में हुई है। मृतका भोजडीह मिडिल स्कूल में रसोईयां के पद पर कार्यरत थीं। महिला शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी बहन के बेटे के साथ बाइक से लखीसराय से गांव लौट रही थी। तभी, बाइक की तेज रफ्तार के कारण महिला नीचे सड़क पर आ गिरी। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। बाद में पुलिस के डायल 112 की मदद से महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...