भागलपुर, जून 13 -- झाझा। शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे की फिर एक घटना सामने आती मिली जिसके नतीजे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सिमुलतला-झाझा रोड पर नरगंजो के करीब की है। घायल युवक रजीउद्दीन अंसारी (20) एवं सफरुल अंसारी (17) सिमुलतला थाना के बथनावरण गांव के बाशिंदे बताए गए हैं। घटना के बाद लोगों की मदद से डायल 112 द्वारा दोनों घायल युवकों को इलाज हेतु झाझा के रेफरल अस्पताल लाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ.बी.के.राय ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को उन्हें जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। डॉक्टर ने बताया कि सफरुल की स्थिति कहीं ज्यादा गंभीर थी उसे पैर व सिर में गंभीर चोटें आई थीं। बताया जाता है कि उक्त युवक कार्ड बांटने को ले बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान नरगंजो के समीप के एक स्थान पर उनकी बाइक असंतुलित हो गिर ...