साहिबगंज, जून 15 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के तेलो के पास गढ़ढे में बाईक का संतुलन खो देने से दुघर्टना में बाईक चालक की मौत हो गयी एवं दूसरा घायल हो गया। घटना शनिवार की रात की है। मिली जानकारी के अनुसार बोआरीजोर थाना अर्न्तगत मंगड़ा गांव का चांदू मरांडी (23) एवं पिपरजोरिया (गोडडा) के राजेश हांसदा शादी घर बरहेट से अपने घर वापस लौट रहे थे। बोरियो-बरहेट के तेलो के पास गढ़ढे में बाईक का संतुलन खो देने एवं पेड़ से टकरा जाने के कारण बाईक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। दुघर्टना में बाईक सवार चांदू मरांडी की मौत हो गयी। बाईक के पीछे बैठा हुआ राजेश हांसदा घायल हो गया। मौके पर घटनास्थल पहुँच कर एएसआई सुधीर कुमार तिवारी ने दोनों को सीएचसी में लाएI जहाँ चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने बाईक चालक चांदू मरांडी को मृत घोषित कर दिया। मृतक की लाश क...