बिजनौर, अप्रैल 23 -- रास्ते में खड़ी बाइक हटाने पर हुई कहासुनी में दो भाइयों ने ट्रैक्टर-ट्राली में सवार युवकों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। गांव भरूका निवासी याकूब अली की पुत्री की सोमवार को शादी में खाना बनाने के लिए पास के ही गांव खिरनी में स्थित मस्जिद से बर्तन मंगाए गए थे। याकूब अली का पुत्र दिन मोहम्मद अपने परिजन उमेर पुत्र महबूब, अर्श पुत्र इमरान, अरमान ,सलमान पुत्रगण साकिर निवासी भरूका बर्तन देने के लिए खिरनी मस्जिद गए थे। बर्तन देने के बाद वह ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव लौट रहे थे। गांव खिरनी में बीच सड़क में खड़ी बाइक हटाने को लेकर बाईक सवार गांव खिरनी निवासी फेजान पुत्र सलमान व ट्रैक्टर सवार युवकों में कहासुनी हो गई। आस पास खड़े ग्रामीणों ने दोनो को समझा बुझाकर ...