गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- जखनिया। कोतवाली भुड़कुड़ा के तहत सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर नवरात्रि के दौरान फल की दुकान लगाए युवक ने तीन युवकों को बाइक हटाने को कहा तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीटने के बाद भाग रहे युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित दुर्गा प्रसाद ने विकास यादव पुत्र राम प्रवेश यादव, इंद्रजीत यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी जाहीं थाना कोतवाली भुड़कुड़ा के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने एससी एसटी ऐक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...