गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अर्जुन नगर में रविवार देर रात शराबियों ने मामूली बात पर एक घर पर हमला कर दिया। बाइक हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद में हमलावरों ने न केवल घर पर ईंट-पत्थर फेंके, बल्कि घर के एक युवक और महिलाओं के साथ मारपीट भी की। हमले में गौरव वर्मा नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 11 बजे अर्जुन नगर की गली नंबर सात में फरीदाबाद नंबर की एक कार पहुंची। उसमें सवार दो युवक शराब के नशे में धुत थे। गली में खड़ी एक बाइक के कारण उनकी गाड़ी को निकलने में दिक्कत हुई। उन्होंने गुस्से में शोर मचाना शुरू कर दिया। जब पड़ोस के लोग बाहर आए और बताया कि बाइक उनकी नहीं है। नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज और अभद...