सहारनपुर, जून 22 -- कोतवाली रामपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर के पास बाइक स्लिप होने से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गांव नल्हेड़ा गुर्जर निवासी सन्नी पुत्र बब्लू व सोनू कुमार पुत्र कंवरपाल बाइक पर अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव सलेमपुर के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक स्लिप हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से रामपुर मनिहारान सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...