पाकुड़, अक्टूबर 10 -- महेशपुर। एसं थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव के पास गुरुवार को बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक 25 वर्षीय सुकुमार पहाड़िया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डा. प्रदुमन ने स्वास्थ्य कर्मी ज्योतिष पासवान के साथ जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कर लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुकुमार पहाड़िया हिरणपुर थाना क्षेत्र के जियाजोड़ी गांव निवासी है। वह बाइक से अपना ससुराल फोटकाडंगा आ रहा था। इसी दौरान बिलासपुर गांव के पास एक स्कूटी के साथ बाइक का जोरदार टक्कर हो गया। इस घटना में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डा...