मेरठ, जुलाई 19 -- नेशनल हाईवे पर लाल किला होटल के सामने बाइक और स्कूटी की टक्कर लगने से दो युवक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली देहरादून हाईवे पर लाल किला होटल के सामने शुक्रवार को स्कूटी सवार एक युवक डिवाइड से बाइक को नीचे उतारकर हाईवे पर दूसरी ओर जा रहा था। अचानक, मोदीपुरम की ओर से एक बाइक उसके सामने आ गई और स्कूटी से टकरा गई, जिस कारण स्कूटी व बाइक सवार दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद कांवड़िये मौके पर दौड़े और घायलों को साइड में बैठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में उपचार दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...