सहारनपुर, जनवरी 19 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में मल्हीपुर रोड बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड निवासी सोनू (30) स्कूटी पर मल्हीपुर रोड से जा रहा था। बताया जाता है कि सामने आती बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। सोनू को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, किशनपुरा निवासी सतीश सैनी देहरादून रोड पर बाइक अनियं...