प्रयागराज, नवम्बर 6 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। सहसों-अंदावा मार्ग पर एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी चला रहे पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। नवाबगंज थाने के लालगोपालगंज पाठक का पूरा गांव निवासी 60 वर्षीय कामेश्वर पाठक नई झूंसी के राधाकृष्ण मंदिर में पुजारी थे। गुरुवार को वह अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। जब वह रहीमपुर के पास पहुंचे तभी उनकी स्कूटी और सामने से आई बाइक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कामेश्वर पाठक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। आननफानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामेश्वर पाठक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल बाइक सवार युवक अपना प्राथमिक इलाज कराकर चले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक कामेश्वर पाठक ...