गिरडीह, अगस्त 6 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के गदर पावर ग्रिड के पास मंगलवार को बाइक स्कूटी की आमने सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए। नाज़नीन प्रवीण व कारु तुरी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉ काजिम खान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि नाजनीन प्रवीण माल्डा से कहुवाई अपना घर जा रही थी। वहीं कारु तुरी खरसान से गावां की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों की आपस में टक्कर हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...