पिथौरागढ़, सितम्बर 22 -- पिथौरागढ़। नगर के विण क्षेत्र में एक बाइक-स्कूटी की टक्कर होने से चार युवा घायल हो गए। घायल चारों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रेनू और खुशी दोनों मंदिर दर्शन के बाद स्कूटी से जिला मुख्यालय को आ रहे थे। इस दौरान विण तिराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार राहुल और आरव से उनकी टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने बाद में चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉ. प्रशांत अधिकारी ने बताया कि खुशी के सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई है। रेनू के सिर में भी चोट लगी है। इधर हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को भी चोट पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...