सराईकेला, नवम्बर 5 -- राजनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बढ़ियासाई मोड़ पर बाइक सवार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार दीप्ति सोरेन (32) और बेटी शमिसा सोरेन (10) घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक तेज गति से आ रहा था जिसने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घायल महिला दीप्ति सोरेन ने बताया कि वह सोलगाड़िया गांव के आंगनबाड़ी में सहिया का काम करती है। वह आंगनबाड़ी के काम से राजनगर बेटी शमिसा सोरेन के साथ आई थी और काम खत्म होने के बाद वह गांव सोलगाड़िया जा रही थी। बढ़ियासाई मोड़ पर वह घर के लिए मुड़ी तो पीछे से ही तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। फिलहाल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दु...