प्रयागराज, मई 7 -- मुंडेरा चुंगी के पास बुधवार की सुबह स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। घायल स्कूटी सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र नितिन कुमार पटेल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। धूमनगंज के जयरामपुर पटपर निवासी राजेश कुमार पटेल मेडिकल स्टोर में काम करते हैं। उनके इकलौते बेटे 18 वर्षीय नितिन कुमार पटेल ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह बुधवार की सुबह अपने बड़े पापा के बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद बाइक से बमरौली की ओर किसी काम से जा रहा था। रास्ते में मुंडेरा चुंगी के पास सामने से आ रही स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्कूaटी सवार का इलाज चल रहा है। बेट...