अररिया, फरवरी 27 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह पलासी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर लदे बोरी से 566 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। जबकि तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में अवर निरीक्षक जय नारायण प्रसाद के बयान पर पलासी थाना में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार अहले सुबह गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर अवैध शराब लादकर कलियागंज की ओर से आ रहा है। इस क्रम में पलासी थाना पुलिस द्वारा पलासी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया गया। इसी दौरान एक बाइक कलियागंज की ओर से आ रहा था। पुलिस को देखकर वह तेजी से बाइक भगा ले गया। इस क्रम में पुलिस द्वारा बाइक का पीछा करने पर डेंगा के समीप चालक बाइक छोड़कर फरार ह...