जहानाबाद, जनवरी 1 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता। मेहंदिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम स्थित राइस मिल के पास से एक बाइक से 40 लीटर देसी शराब बरामद की। इस दरम्यान बाइक सवार को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से शराब लेकर मेहंदिया होते हुए उसरी की ओर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त बाइक को जयपुर के पास राइस मिल के नजदीक पकड़ ली। जांच करने पर उक्त बाइक से चालीस लीटर देशी शराब मिली। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार धनंजय कुमार ने बताया कि इमादपुर से शराब लेकर आया था और वह शहरतेलपा शराब पहुंचाने जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...