जहानाबाद, अगस्त 13 -- मेहंदीया, एक संवाददाता मेहंदिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ स्थित दौलतपुर भेखनपुर पथ के समीप से 16 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति बाइक से शराब ले जाने का कार्य कर रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि रात्रि गश्ती के दरमयान पुलिस को हरदिया मोड़ के पास बाइक सवार एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। संदेश के आधार पर जब रोका गया तो उसके बाइक से एक बोरे में 16 लीटर देसी शराब बरामद हुई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को थाना लाया एवं पूछताछ किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...