गंगापार, अगस्त 25 -- मेजारोड बाजार के एक अस्पताल से अल्ट्रासाउंड करवा कर बाइक से घर लौट रही महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। सिर पर रही साड़ी हवा से विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाइक में फंस गई जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से नीचे गिर पड़ी। महिला को सड़क पर गिरा देख पास पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। साथ रहा बेटा सड़क पर गिरी मां को अचेतावस्था में मेजारोड के कोरांव मार्ग पर स्थित एक अस्पताल ले गया। हालत नाजुक देख परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने घायल महिला को शहर के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले गए, रास्ते में ही दम तोड़ बैठी। मां का शव लेकर बेटा घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई, सभी का रोना सुन पास पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पर चौकी प्रभारी जेवनिया सहित भारी पुलिस दिवंगत महिला के घर पहुं...