मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- साहेबगंज। पूर्वी चंपारण जिले के बीजधरी ओपी के समीप बाइक से स्टंट करने में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी साहेबगंज थाने के गुलाबपट्टी निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र रघुवंश कुमार (19) तथा धर्मशाला रोड निवासी मनीष कुमार के पुत्र विवेक कुमार (18) को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों केसरिया बौद्ध स्तूप जा रहे थे। इधर, झूला से गिरकर साहेबगंज बाजार निवासी विक्रम पटवा का 13 वर्षीय पुत्र अंश कुमार जख्मी हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...