बिजनौर, अगस्त 18 -- चांदपुर में सोशल मीडिया में एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। वीडियो वायरल नगर के जलीलपुर मार्ग का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को सोशल मीडिया पर 16 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक युवक बाइक को आगे से ऊपर उठाकर बाइक को चला रहा है। इस स्टंट को किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बगैर हेलमेट पहने युवक इस खतरनाक स्टंट को कर रहा है। वायरल वीडियो नगर के जलीलपुर मार्ग का बताया जा रहा है। इसके वायरल होने के बाद स्थाई पुलिस स्टंटबाज बाइक सवार युवक की तलाश करने में जुट गई है। उधर, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि एक वीडियो मिली है। जिसमें युवक बा...