फिरोजाबाद, मई 5 -- जेबड़ा रोड पर शनिवार रात एक बाइक सवार के सांड़ से टकराने से युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में आक्रोश है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरौंज निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र वीरेश्वर शनिवार की रात बाइक से कहीं जा रहा था। वह थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जेवडा रोड पर एक आवारा सांड़ से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के बाद वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घायल को सड़क किनारे किया। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...