प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ से घर वापस लौट रही साध्वी का बैग बाइक से सवारी ले जाने वाला युवक लेकर चंपत हो गया। साध्वी ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। पश्चिम बंगाल की रत्ना त्रिवेदी साध्वी हैं। वह करीब एक माह कुम्भ मेला में रहकर रविवार रात अपने घर वापस जा रही थी। वह तेलियरगंज से बाइक से सवारी ले जाने वाले युवक के साथ बैठी थीं। आरोप है कि जैसे ही वह बेला कछार में पहुंचीं। बाइक वाला उन्हें झांसा देकर उनका पैसों और समान से भरा बैग लेकर भाग निकला। बैग में हजारों रुपये और कीमती का समान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...