जहानाबाद, जून 21 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अगनूर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक से 34 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस दरमयान बाइक सवार को भी गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान सनी कुमार ग्राम हिक्चन बिगहा के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर अगनूर में उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिल रही है कि सनी कुमार शराब का कारोबार करता है और वह शराब कहीं अन्यत्र पहुंचा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...