लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- बाइक की टक्कर से पिता पुत्र की घायल हो गए। जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुसौरिया निवासी निवासी जगदम्बा पुत्र रामऔतार वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपने पुत्र दीपक वर्मा के साथ जा रहा था। लखीमपुर रोड पर गया था। रिलायंस पम्प के पास एक युवक ने बाइक से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद युवक उसके पुत्र की पिटाई करने लगा। विरोध करने पर उसने ईंट से प्रहार कर उसे भी घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...