बस्ती, मई 21 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के कनेथू बुजुर्ग में सोमवार की रात में चोरों ने बाइक पर बकरी लेकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के कनेथू बुजुर्ग गांव में बाइक से आए अज्ञात चोरों ने एक बकरी लेकर भाग गए। गांव के वीरेन्द्र ने बताया कि घर के बाहर बकरियों को रोजाना की तरह बांधा गया था। जिसमें सोमवार की रात में बाइक से आए अज्ञात चोरों ने बकरियों को चुराने लगे। इसी बीच बकरियों के चिल्लाने पर बरामदे में सो रही वीरेंद्र की माता की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि बाइक सवार चोर बकरी लेकर भाग रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...